आईआईटी- मद्रास अटल रैंकिंग एआरआईआईए 2020 में फिर से शीर्ष पर आया है। दूसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे और तीसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली है। चौथे पर आईआईएससी बेंगलुरु और पांचवें पर आईआईटी खड़गपुर है। वहीं, निजी संस्थानों में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेकनोलॉजी (केआईआईटी), ओडिशा पहले स्थान पर है।
दरअसल, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को अटल नवाचार उपलब्धि संस्थान रैंकिंग की घोषणा की। ऑनलाइन समारोह में अटल रैंकिंग एआरआईआईए 2020 रैंकिंग जारी की गई। इस समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और शिक्षा राज्यमंत्री संजय शामराव धोत्रे भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें-कोरोना की वजह से बदलेंगे जेईई-नीट के नियम, परीक्षा केंद्र और छात्रों के लिए बन रही नई गाइडलाइन
केंद्र की तरफ से वित्त पोषित संस्थान में आईआईटी मद्रास शीर्ष पर रहा। इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर राज्य द्वारा वित्त पोषित विश्वविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई रहा। इस रैंकिंग में कुल 674 संस्थानों ने हिस्सा लिया था। खास बात रही कि इस बार महिलाओं को प्रोत्साहित करने और नवाचार व उद्यमिता के क्षेत्र में लैंगिक समानता लाने के मकसद से महिलाओं वाले उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक विशेष श्रेणी भी शामिल की गई थी।
ARIIA रैंकिंग 2020 के परिणामों का मूल्यांकन सात मापदंडों के आधार पर किया गया है। जिनमें बजट और वित्त पोषण सहायता, बुनियादी ढांचे और सुविधाएं, जागरूकता, पदोन्नति, और नवाचार के लिए समर्थन, उद्यमशीलता विकास, नवीन शिक्षण विधियों आदि शामिल हैं।
अटल रैंकिंग 2020 श्रेणी-वार
केंद्र के वित्तपोषित संस्थान की रैकिंग
-आईआईटी मद्रास
-आईआईटी बॉम्बे
-आईआईटी दिल्ली
-आईआईएससी बंगलुरु
-आईआईटी खड़गपुर
-आईआईटी कानपुर
-आईआईटी मंडी
-एनआईटी कालीकट
-आईआईटी रुड़की-
-हैदराबाद विश्वविद्यालय
इसे भी पढ़ें-जेईई मेन: परीक्षार्थियों को देना होगा कोरोना संबंधी स्वघोषणा पत्र, पढ़ें सभी दिशा निर्देश
ये हैं देश के शीर्ष केवल महिलाएं उच्च शिक्षण संस्थान
-अविनाशिलिंगम होम साइंस और महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा संस्थान
– इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय महिलाओं के लिए
ये हैं देश के शीर्ष निजी उच्च शिक्षण संस्थान
-एस आर इंजीनियरिंग कॉलेज, तेलंगाना
-जी. एच. रायसन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर
-श्री कृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
-एनआईटीटीई मीनाक्षी प्रौद्योगिकी संस्थान
-सीएमआर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी