Welcome to Alumni & Corporate Relations
बढ़ते प्रदूषण के बीच घर और ऑफिस के लिए ये हैं बेस्ट एयर प्यूरीफायर, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ यहां जानें (These are the best air purifiers for home and office amid increasing pollution, know everything from price to features here)

देश में कोरोना काल से जहां सभी लोग परेशान हैं तो वहीं अब बढ़ते वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. जिसकी वजह से सांस लेने में तो दिक्कत होती ही है साथ ही कई बीमारियां भी पैदा हो रही हैं. घरों में भी में वायु प्रदूषण की वजह से सांस लेने में तकलीफ होने लगी है. वायु प्रदूषण को रोकने और खतरनाक रोगाणुओं को मारने के लिए एयर प्यूरीफायर इस समय मददगार साबित हो सकते हैं. इस समय बाजार में हर जरूरत और बजट के हिसाब से आपको एयर प्यूरीफायर मिल जायेंगे. यहां हम आपके लिए कुछ खास एयर प्यूरीफायर मॉडल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके घर या ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.
AirOK VISTAR 550i एयर प्यूरीफायरबेस्ट एयर प्यूरीफायर की लिस्ट में इस समय Air OK का Vistar’ एयर प्यूरीफायर काफी भरोसेमंद है. Air OK, आईआईटी मद्रास की इंक्यूबेटेड क्लीन टैक स्टार्टअप बेस्ड कंपनी है. नया VISTAR 550i एक प्रीमियम एयर प्यूरीफायर है जोकि कई शानदार फीचर्स से लैस है. खास बात यह है कि इस एयर प्यूरिफायर में मेड इन इंडिया एफिशिएंट ग्रैन्यूलर एब्सोर्बेंट पार्टिक्युलेट अरेस्टर (EGAPA) टेक्नोलॉजी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह देश का अकेला ऐसा एयर प्यूरीफायर हैं जो हवा में मौजूदा कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को कम कर सकता है. इसके अलावा इस एयर प्यूरीफायर में यूनी-टच इंटरफेस है जिससे इन्हें यूज़ करना बेहद आसान बनता है.
यह कार्बन डाइऑक्साइड, एसिडिक गैसों, 0.1 माइक्रोन आकार तक के पार्टिकुलेट मैटर, बैक्टीरिया जनित प्रदूषण तथा फंगल संक्रमणों करके हवा को क्लीन और साफ़ बनाने के लिए सक्षम है. यह आपके घर और ऑफिस को साफ-सुधरा बनाता है. यह 550 फुट वर्ग कमरे के लिए बेहतर साबित होगा. इसके टॉप पर फैन स्पीड, रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स और फ़िल्टर लाइफ की जानकारी मिलती है. इसकी कीमत 29,990 है.
फिलिप्स एयर प्यूरीफायरफिलिप्स का 2000 सिरीज़ एरियासेंस एसी 56-Watt एयर प्यूरीफायर की कीमत 14,099 रुपये (अमेज़न पर) है. यह 441 फुट वर्ग क्षेत्र की हवा को साफ़ रख सकता है. यह प्यूरीफायर ऑटो मोड के साथ आता है. यह अपने आप कमरे की हव को साफ़ रख सकता है.
हनीवेल एयर प्यूरीफायरअगर आप बजट सेगमेंट में एक एयर प्यूरीफायर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप हनीवेल एयर प्यूरीफायर A5 53-Watt के बारे में विचार कर सकते हैं. 323 फुट वर्ग क्षेत्र की हवा को साफ़ रख सकता है. इस याप अपने घर और ऑफिस में रख सकते हैं. लेकीन यह बड़े रूम के लिए फिट नहीं होगा. इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 8,939 रुपये है.
Xiaomi Mi एयर प्यूरीफायर 3Mi एयर प्यूरीफायर 3 की कीमत 9,999 रुपये हैं. Mi एयर प्यूरीफायर 3 में कंपनी ने ट्रिपल लेयर फिल्टर का इस्तेमाल किया है. एयर प्यूरीफायर का डिजाइन 360 डिग्री पर काम करने के हिसाब से बनाया गया है. एयर प्यूरीफायर 3 में 1 घंटे में 380 क्यूबिक मीटर हवा साफ करने की क्षमता है.