Welcome to Alumni & Corporate Relations
एस. अन्बुवेलन ने संभाला हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के हेलीकॉप्टर परिसर के सीईओ का पदभार ( S Ambuvelan takes over as CEO of Hindustan Aeronautics helicopter complex)

बेंगलुरू, एक अक्टूबर (भाषा) एस. अंबुवेलन ने बृहस्पतिवार को बेंगलुरू में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हेलीकॉप्टर परिसर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया। एचएएल ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। एचएएल के अनुसार, अंबुवेलन इससे पहले कार्यकारी निदेशक के रूप में हेलीकॉप्टर खंड का नेतृत्व कर रहे थे। कार्यभार संभालने के बाद एचएएल के हेलीकॉप्टर खंड के नये सीईओ ने कहा, ‘‘मेरा ध्यान गुणवत्ता वाले उत्पादों और सेवाओं पर तथा हेलीकॉप्टर परिसर से समय पर डिलिवरी सुनिश्चित करना होगा।’’ एचएएल ने कहा कि अंबुवेलन ने अपना इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन अलगप्पा चेट्टियार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कराइकुडी, तमिलनाडु से किया। उन्होंने आईआईटी मद्रास से एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में एम टेक की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री ली। उन्होंने एक्सआईएमई बेंगलुरू से बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है। वह 1986 में एचएएल से एक प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में जुड़े। उनके पास विभिन्न प्रमुख पदों पर काम करने का 34 वर्षों का अनुभव है।