Welcome to Alumni & Corporate Relations
Ram Mandir News: राममंदिर की बुनियाद के लिए अगले महीने शुरू होगा पिलर्स का काम ( Ram Mandir News: Pillars’ work for the foundation of Ram temple will start next month)

Ram Mandir Latest News: अयोध्या में ​​राम मंदिर को लेकर चल रहा निर्माण कार्य अब जोर पकड़ने लगा। राममंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने साफ किया है कि बुनियाद के लिए होने वाला 12 सौ पिलर्स का काम 15 अक्टूबर से शुरू होगा, जो जून 2021 तक पूरा हो जाएगा।अयोध्या
अयोध्या में राम मंदिर को लेकर चल रहा निर्माण कार्य अब जोर पकड़ने लगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर से मंदिर बनाने के लिए होने वाला 12 सौ पिलर्स का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने साफ कर दिया है कि मंदिर निर्माण के फाउंडेशन के लिए 12 सौ पिलर्स के निर्माण का काम 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। उसी पर राफ्ट का प्लेटफॉर्म बनेगा फिर प्लेटफॉर्म पर 6 फीट ऊंचा ढांचा बनेगा, जिस पर मंदिर का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि पिलर्स के किनारे सिक्योरिटी वॉ का निर्माण भी होगा।ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा की मानें तो जिस तेजी से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, उससे उम्मीद जताई है कि आने वाले 2022 में राममंदिर के एक तल का काम पूरा हो जाएगा और इसके बाद ही दूसरे तल का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। बताते चलें कि वर्तमान समय में जहां पर राममंदिर का निर्माण होना है, वहां पर टेस्ट पिलर्स का काम चल रहा है, जिसकी टेस्टिंग का काम आईआईटी रुड़की और आईआईटी चेन्नई की ओर से किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो टेस्टिंग पूरा होने के बाद ही पिलर्स के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।परिसर की सेफ्टी को लेकर बनाई जाएगी सिक्योरिटी वॉल
राममंदिर परिसर की सेफ्टी को लेकर भी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट गंभीर है। इसके लिए भी ट्रस्ट बेहतर इंतजाम करने पर विचार कर रहा है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा की माने तो मंदिर फाउंडेशन के लिए बनाए गए पिलर्स के किनारे-किनारे सिक्योरिटी वॉल का भी निर्माण किया जाएगा।