Welcome to Alumni & Corporate Relations
IIT Madras में कोरोना का कहर, 71 लोग कोरोना पॉजिटिव( Corona havoc at IIT Madras, 71 people corona positive)

 देशभर में फैली कोरोना महामारी आये दिन लोगों को अपनी चपेट में लिये जा रहा है. इसी कड़ी में अब आईआईटी-मद्रास में भी कोरोना का कहर देखने को मिला है.

इस कैंपस के अंदर 66 स्टूडेंट समेत 71 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस मामले के सामने आने के बाद लाइब्रेरी, लैब्स व अन्य विभागों को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 9 हॉस्टल और एक गेस्ट हाउस कोरोना संक्रमण की चपेट में है.

बताया जा रहा है कि कैंपस के 774 छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से 66 स्टूडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद मेस को भी बंद कर दिया गया है और स्टूडेंट के रूम पर खाना पहुंचाया जा रहा है.

आईआईटी मद्रास ने सोमवार को कहा कि सभी संक्रमितों की हालत स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है. वहीं छात्रों के संक्रमित होने के मामलों की सूचना मिलने के बाद हॉस्‍टल में रहने वाले सभी विद्यार्थियों का आज कोरोना सैंपल लिया जाएगा.