राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में चल रहे पांच दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स ‘सिक्योरिटी चैलेंजेज, ऑब्जेक्टिवस एंड इश्यूज इन आईओटी इनेबल्ड स्मार्ट ग्रिड’ का मंगलवार को समापन हुआ। इस अवसर पर आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर डॉ. के शांति स्वरूप उपस्थित थे। डॉ. के शांति स्वरूप ने प्रतिभागियों को स्मार्ट ग्रिड के महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बिजली प्रणाली संचालन सुरक्षा में प्रयोग होने वाले पहलुओं और विभिन्न शोधों के बारे में बताया।
विज्ञापन
शॉर्ट टर्म कोर्स के संयोजक डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स में देश भर के विभिन्न उद्योगों, आईआईटी और एनआईटी के विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिनमें आईआईटी दिल्ली से प्रो. स्वदेश डे, आईआईटी मद्रास से प्रो. के शांति स्वरूप, आईआईटी कानपुर से प्रो.अंकुश शर्मा, जीई हैदराबाद से डॉ. बालकृष्ण, जीई बैंगलोर से ईमोजी, आईआईटी भुवनेश्वर से पद्मालोचन बेरा, एनआईटी दुर्गापुर से प्रो. निर्मल कुमार रॉय प्रमुख थे, जिन्होंने स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकियों के उभरते क्षेत्र के बारे में प्रतिभागियों के साथ ज्ञान साझा किया।
पांच दिवसीय इस शॉर्ट टर्म कोर्स का उद्देश्य प्रतिभागियों को आईओटी सक्षम स्मार्ट ग्रिड: नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के साथ संचालन और नियोजन, सुरक्षा की चुनौतियों, उद्देश्यों और इसके मुद्दों से अवगत करवाना था। कार्यक्रम के अंत में शॉर्ट टर्म कोर्स के समन्वयक डॉ. जगन्नाथ ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के डीन प्रो. अखिलेश स्वरूप, डीन प्रो. अरूण गोयल, प्रो. केएस संधू, प्रो. सतहंस, डॉ. आत्मा राम गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।