Welcome to Alumni & Corporate Relations
IIT मद्रास में 15 दिनों के भीतर 183 छात्र कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का इलाज जारी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास में 1 दिसंबर से आज तक 183 छात्र कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आईआईटी मद्रास में छात्रों के लिए नौ छात्रावास और एक गेस्ट हाउस है जहां से कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए थे. वर्तमान में कुल 774 छात्र परिसर में निवास कर रहे हैं, जिनमें से 408 छात्रों के नमूने अब तक लिए गए हैं. कृष्णा हॉस्टल में सबसे अधिक कोविड-19 के 22 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं और उसके बाद जमुना छात्रावास में 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

इससे पहले छात्रों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से आईआईटी मद्रास के कई विभागों को बंद कर दिया गया था. संस्थान की ओर से जारी सकुर्लर के मुताबिक सभी संकाय सदस्यों, परियोजना स्टाफ सदस्यों और शोधकर्ताओं को घर से काम करने की सलाह दी गई है, जबकि छात्रों, विद्वानों और परियोजना स्टाफ सदस्यों को परिसर में और अपने छात्रावास के कमरों में खुद को सीमित रखने को भी कहा गया है.

अमर उजाला के मुताबिक तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि कुल सौ से ज्यादा छात्र अस्पताल में भर्ती हैं. उनके मुताबिक ‘मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के निर्देशानुसार इन सभी का ‘किंग्स इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च’ में इलाज चल रहा है और उन सभी की हालत स्थिर है.