लखनऊ: नवरात्रि के पहले दिन से आयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण का काम शुरु करने का फैसला किया गया है. इस नवरात्र से मंदिर के नींव स्तंभों की स्थापना के साथ ही राम मंदिर के निर्माण काम शुरू हो जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के अध्यक्ष महंत नृसिंह गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयास दास ने कहा, तब तक खंभों का चल रहा परीक्षण कार्य खत्म हो जाएगा.
जानकारी के मुताबिक वर्षों से प्रतिक्षीत राम मंदिर का निर्माण कार्य नवरात्रि के पहले दिन यानी 17 अक्टूबर से शुरु हो जाएगा. इस मामले में महंत कमल दास ने कहा- नवरात्रि को बहुत पवित्र माना जाता है इस कारण इस शुभ त्यौहार के मौके पर मंदिर का निर्माण शुरु करने का मौका नहीं चूकना चाहिए. लार्सन एंड टर्बों के देख-रेख में चल रही मंदिर की नींव के 12 खंभो की टेस्टिंग अक्टूबर के मध्य तक खत्म हो जाएगी. जिसके बाद आईआईटी चेन्नई के विशेषज्ञ अयोध्या आएंगे और टेस्टिंग के अंतिम चरण को पूरा करेंगे.