Welcome to Alumni & Corporate Relations
39 माह में राम मंदिर निर्माण पूरा करने का खींचा जा रहा खाका (A plan is being drawn to complete the construction of Ram temple in 39 months)

अयोध्या। राममंदिर निर्माण समिति की बैठक शुक्रवार को सर्किट हाउस में पीएम मोदी के सलाहकार रहे नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता मे हुई। इसमें एक हजार साल तक अक्षुण्ण रहने वाले राममंदिर व उसकी भव्यता को लेकर करीब तीन घंटे तक मंथन किया गया।

मिश्र ने अब तक हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली, साथ ही इंजीनियरिंग संस्थान समेत टाटा व एलएंडटी के विशेषज्ञों के प्रजेंटेशन देखकर आगे के कार्यों को लेकर रणनीति बनाई। मंदिर निर्माण के छोट-छोटे पहलुओं पर वृहद चर्चा भी हुई। बैठक में इस बात पर भी विचार हुआ कि कैसे मंदिर का निर्माण 39 माह में पूरा किया जा सकता है।

राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने शुक्रवार को एलएंडटी सहित आईआईटी चेन्नई के विशेषज्ञों के साथ राममंदिर निर्माण के तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की। बैठक में पहली बार टाटा कंपनी के विशेषज्ञ इंजीनियरों को भी बुलाया गया था और उनसे भी राम मंदिर निर्माण के विषय में राय ली गई।
राममंदिर निर्माण किस तरह से 39 माह में पूरा कर लिया जाए, इसको लेकर खाका खींचा गया। बैठक में तकनीकी विशेषज्ञों ने राममंदिर की भव्यता व उसकी मजबूती को लेकर प्रजेंटेशन भी दिया। बैठक के बाद ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि मंदिर निर्माण समिति की दो दिन तक बैठक चलेगी। शुक्रवार को पहली बैठक हुई और शनिवार को एक बार फिर बैठक होगी।
देश और विश्व के राम भक्तों को ट्रस्ट से अपेक्षा है कि राम मंदिर लगभग 1000 वर्षों तक सुरक्षित रहे, इसलिए निर्माण में इसके वैज्ञानिक मानकों को पूरा करने की पूरी तैयारी चल रही है। बैठक में विशेषज्ञों की राय ली गई।
ट्रस्ट किसी जल्दबाजी में नहीं है, इस समय सबसे ज्यादा ध्यान राममंदिर के तकनीकि पक्ष, उसकी मजबूती व भव्यता पर केंद्रित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टेस्ट पाइलिंग का काम पूरा हो चुका है लेकिन आईआईटी चेन्नई की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
इसलिए राममंदिर निर्माण के लिए 1200 पिलरों का काम अभी शुरू नहीं हो रहा है। जैसे ही आईआईटी चेन्नई की रिपोर्ट आती है राम मंदिर निर्माण के लिए 1200 पिलर बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। बैठक में नृपेंद्र मिश्र के अलावा ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, अयोध्या राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।
आज की होगी अहम बैठक
सर्किट हाउस में शनिवार को भी बैठक होगी, इसमें टाटा कंस्ट्रक्शन कंपनी व एलएंडटी के इंजीनियर भी शामिल होंगे। राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र तीन दिन के अयोध्या दौरे पर हैं। इस दौरान वे राममंदिर निर्माण को लेकर विभन्न पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं।
मंदिर निर्माण में टाटा कंस्ट्रक्शन भी हो सकता शामिल
राममंदिर निर्माण की जिम्मेदारी अभी एलएंडटी कंपनी को दी गई है। शुक्रवार को हुई बैठक में टाटा कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर भी शामिल हुए, संभावना जताई जा रही है कि टाटा कंस्ट्रक्शन भी राममंदिर निर्माण में शामिल हो सकता है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट टाटा कंस्ट्रक्शन का सहयोग ले सकता है। अब तक राममंदिर निर्माण के लिए जो भी काम हुए हैं, वह एलएंडटी ही कर रही है। माना जा रहा है कि राममंदिर के अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग कंपनियों को जिम्मेदारी दी जा सकती है।