Welcome to Alumni & Corporate Relations
राम मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र पहुंचे अयोध्या, विशेषज्ञों के साथ की अहम बैठक (Ram temple construction committee chairman Nripendra Mishra reached Ayodhya, important meeting with experts)

अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र अयोध्या पहुंचकर लगातार विचार विमर्श कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को अयोध्या सर्किट हाउस में निर्माण एजेंसी एलएंडटी समेत अन्य विशेषज्ञों और इंजीनियरों से विचार विमर्श के लिए एक बैठक बुलाई, इसमें अयोध्या में मौजूद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने भी भाग लिया.

आईआईटी चेन्नई से नहीं आई टेस्टिंग रिपोर्ट
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र ने अब तक बनाए गए 3 पिलर्स की टेस्टिंग की परिणामों को लेकर एलएंडटी और अन्य विशेषज्ञों से बात की. अभी तक टेस्टिंग को लेकर आईआईटी चेन्नई की रिपोर्ट नहीं आई है. बताया जाता है कि इस रिपोर्ट के आने के बाद आगे राम मंदिर निर्माण के लिए अन्य पिलर्स का निर्माण किया जाएगा. इसी के बाद राम मंदिर निर्माण कार्य में तेजी आ जाएगी. मंदिर के निर्माण में लगने वाली सामग्रियों को लेकर भी गहन चर्चा हुई. राम मंदिर निर्माण की समीक्षा कल भी होगी और नृपेन्द्र मिश्र करीब से सारी तैयारियों का जायजा लेंगे और निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश भी देंगे.

सभी पहलुओं पर कर रहे हैं चर्चा
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र का कहना है कि मंदिर निर्माण के विषय में जो कार्य हुए हैं उसकी प्रगति के विषय में सभी से चर्चा करने नृपेन्द्र मिश्र जी यहां आए हुए हैं. वो सभी पहलुओं पर जानकारियां कलेक्ट कर रहे हैं. मंदिर को आयु का कैसे लंबी हो मंदिर सुंदर बने, इन्हीं सब विषय पर विशेषज्ञों से चर्चा कर रहे हैं और उनकी राय ली जा रही है. आईआईटी चेन्नई जब अपनी रिपोर्ट भेजेगी उसके बाद आगे राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा.