Welcome to Alumni & Corporate Relations
पहली बार डिजिटल माध्यम से आयोजित हुआ IIT मद्रास का दीक्षांत समारोह, 2,300 से अधिक डिग्रियां दी गईं (IIT Madras Convocation held digitially for the first-time, more than 2,300 degrees awarded)

चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- मद्रास के इतिहास में पहली बार डिजिटल माध्यम से रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया और 2,300 से अधिक डिग्रियां दी गईं। ‘मिक्स्ड रियलिटी’ तकनीक का प्रयोग, 57वें दीक्षांत समारोह का मुख्य आकर्षण था। नोबेल पुरस्कार विजेता और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में सैद्धांतिक भौतिकी के प्रोफेसर डेविड जे ग्रॉस इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे।